Joke 1:
संता एक बार स्किन प्रॉब्लम से दुखी हो कर डॉक्टर के पास पहुंचता है….
डॉक्टर :- तुम कौन सा साबुन इस्तेमाल करते हो ?
संता :– बजरंग का साबुन।
डॉक्टर :– पेस्ट ?
संता :– बजरंग का पेस्ट।
डॉक्टर :– शैंपू ?
संता :– बजरंग का शैंपू।
डॉक्टर :– अरे यार ..
आखिर ये बजरंग कौन सी कंपनी है ?
संता :– बजरंग मेरा रूम पार्टनर है।
Joke 2:
संता :– डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो ?
डॉक्टर :– हाँ आप की आखें बहुत कमज़ोर है ?
संता :– इतनी जल्दी आप को कैसे पता चल गया ?
डॉक्टर :– तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूँ ।
Joke 3:
संता ने बंता को थप्पड़ मारा…
बंता :– ये तूने मज़ाक में मारा या सिरियस में
संता :– सीरियस में।
बंता :– फिर ठीक है, मज़ाक मुझे बिल्कुल पसंद नही।
Joke 4:
संता :– तुम आपरेशन कराने से पहले ही क्यों भाग गए ?
बंता :– नर्स बार-बार कह रही थी,
डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा।
ये तो बस एक छोटा सा आपरेशन है।
संता :- तो इस में डरने की क्या बात है ?
सही तो कह रही थी !
बंता :- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी !
Joke 5:
संता :- कौन सी कास्ट(जाती) के लोग अच्छे होते हैं ?
बंता :- बनिए…..!
संता :- वो कैसे ?
बंता :- हर जगह लिखा होता है..
देश के अच्छे नागरिक ‘बनिए’..
देशभक्त ‘बनिए’..
You may also like
Budh Gochar 2025: अक्टूबर में बुध का गोचर 3 राशियों के जीवन में लाएगा खुशियां; इन राशियों को होगा लाभ
विदेशी धरती से राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, 'हमने धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारा है'
जीएसटी सुधारों से पड़ेगी आर्थिक सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव : रेखा गुप्ता
जीएसटी 2.0 से स्वास्थ्य सेवाएं हुईं सस्ती, आसानी से होंगी उपलब्ध : एक्सपर्ट
Asia Cup 2025: पाकिस्तान अब भी फाइनल की दौड़ में, भारत से तीसरी भिड़ंत संभव